उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने टिहरी में पैराग्लाइडिंग पायलटों के लिए 6 दिवसीय एसआईवी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। यह आयोजन 16 से 22 अप्रैल किया गया। 6 दिवसीय SIV (सिमुलेशन डी’ इंसीडेंट एन वॉल्यूम)प्रशिक्षण कार्यक्रम जो की अंतरराष्ट्रीय स्तर का था जो की नि: शुल्क आयोजित किया गया। वहीं यह सरकार द्वारा आयोजित अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है।
इस कार्यकर्म में पिथौरागढ़ नैनीताल, पौड़ी,बागेश्वर, देहरादून और उत्तरकाशी के कुल 21 विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण में भाग लिया। सरकार के अनुसार, पहाड़ियों से घिरी टिहरी झील एशिया की सबसे अच्छी हिल लॉन्च SIV साइट हो सकती है। और इस तरह के और कार्यक्रमों के साथ, सरकार का उद्देश्य इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देना है।