विनय शंकर पांडे ने गढ़वाल कमिश्नर के रूप में आज अपना कार्यभार संभाला। वहीं विनय शंकर पांडे इस समय प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सचिव भी हैं। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता प्रदेश में चल रही चार धाम यात्रा है इसके साथ ही कल से शुरू होने वाली कावड़ यात्रा है.उन्होने कहा की इसके साथ बरसात का मौसम चल रहा है, तो कोई भी राजमार्ग बंद ना हों, ये मुख्य प्राथमिकता रहेगी। उन्होने आगे बताया कि ऐसे मौसम में कहीं पर किसी को राशन और स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो उसका भी निदान करने के लिए प्राथमिकता तय की जाएगी।उन्होंने बताया कि कल से कावड़ यात्रा शुरू हो रही है और 10 दिन तक चलने वाली इस यात्रा में बीते वर्ष चार करोड़ से ज्यादा लोग आए थे इस वर्ष भी ज्यादा से ज्यादा लोग आने की संभावना है, वह लोग यहां से अच्छा अनुभव लेकर वापस जाएं यह हमारी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि हरिद्वार की व्यवस्थाओं को देखने के लिए वह खुद हरिद्वार का दौरा करेंगे और वहां पर विकास कार्यों का जायजा लेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में राज्य और केंद्र दोनों की कई योजनाएं चल रही हैं और उनकी प्राथमिकता है कि यह सभी योजनाएं लोगों तक पहुंचे और इसका लाभ लोगों को मिल सके क्योंकि यही मुख्यमंत्री का सपना भी है। उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश में किसी भी विभाग में भ्रष्टाचार ना हो इसको भी सुनिश्चित किया जाएगा।