उत्तराखंड में एक बार फिरसे मौसम बदलने जा रहा है मौसम केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने मौसम की जानकारी देते हुए बताया की 1 मार्च से प्रदेश में फिर से बारिश और बर्फबारी होने जा रही है।
विक्रम सिंह के अनुसार एक दो और तीन मार्च को प्रदेश में पश्चिम विक्षोप आने के करण प्रदेश भर में अच्छी बारिश और बर्फबारी होगी। 1 मार्च की शाम से ही प्रदेश भर में अच्छी एक्टिविटी शुरू हो जाएगी, विशेषकर उत्तरकाशी, चमोली रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ के ज्यादातर जगहों में हल्की और मध्यम बारिश होगी साथ ही बर्फबारी भी इन जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में देखने के लिए मिलेगी। इसके साथ ही कल रात और परसों सुबह एक्टिविटी और ज्यादा बढ़ेगी और ज्यादातर जिलों में हल्की और मध्यम बारिश के साथ ही बर्फबारी देखने के लिए मिलेगी। इसके साथ ही देहरादून हरिद्वार में भी बारिश देखने के लिए मिलेगी।