दिल्ली के कोचिंग सेंटर से जुड़ी खबर जैसे ही सामने आई उसने पूरे देश को हिला कर रख दिया… वहीं कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन बच्चों की मौत की घटना के बाद प्रदेश सरकार ने भी ऐसे मामलों से बचने के लिए संज्ञान लिया है… साथ ही उत्तराखंड सरकार ने कोचिंग सेंटर के लिए निर्देश भी जारी कर दिए हैं… मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने देहरादून और प्रदेशभर के सभी कोचिंग सेंटर की लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं… साथ ही जो सेंटर नियमों का पालन नही कर रहे हैं उनपर कार्रवाई भी शुरू हो गई है।
कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश के कोचिंग सेंटर में मानक अनुसार कार्य नहीं होने पर तत्काल कार्रवाई करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि बेसमेंट में सुरक्षा उपाय तथा आपदा के समय निकासी जैसे अन्य आवश्यक कार्य न होने पर कोचिंग सेंटर के खिलाफ कार्रवाई की जाए। डॉ अग्रवाल ने यह भी कहा कि जिनमें कार्रवाई की जा रही है उन पर शीघ्र कार्रवाई की प्रक्रिया को अमल में लाएं।
प्रेमचंद अग्रवाल, आवास मंत्री, उत्तराखंड सरकार
एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि एमडीडीए और पुलिस विभाग ने संयुक्त चैकिंग कार्रवाई शुरू कर दी है। नियमों का पालन न करने वाले कोचिंग सेंटरों को नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी।
बंशीधर तिवारी, उपाध्यक्ष, एमडीडीए, देहरादून।