आपने ये खबर जरुर पढ़ी या सुनी होगी की देहरादून में एक कॉलेज के बाहर एक युवक ने एक युवती को गोली मार दी जिसके बाद युवती की मौत हो गई, तो आप सोच रहे होंगे की यह कोई प्रेम प्रसंग का मामला होगा, लेकिन देहरादून पुलिस ने इस मामले की जांच पूरी कर ली है जो सामने आया है वो चौंकाने वाला है. देहरादून के कप्तान डीआईजी जन्मेजय खंडूरी ने एक प्रेसवार्ता कर पूरी घटना के बारे में बताया उन्होंने बताया की रायपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कॉलेज के बाहर वंशिका बंसल निवासी कनखल हरिद्वार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, और हत्या उसी कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र आदित्य तोमर की जो की शामली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.
इस हत्याकांड में पुलिस ने जो जांच की उसमें बहुत कुछ चौंकाने वाला सामने आया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि छात्रा ने 1 महीने पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी जिसमें आदित्य ने कमेंट किया था। कमेंट को लेकर वंशिका और आदित्य में कहासुनी हुई थी। वंशिका के परिचित सीनियर छात्रों ने आदित्य को बुलाया था और धमकाया था । आदित्य का कहना है कि सीनियर छात्रों ने वंशिका के पैर छूकर उससे माफी मंगवाई थी। इस बात को लेकर वो काफी आक्रोशित था। वह गुरुवार को तमंचा लेकर आया जहां उसकी वंशिका से कहासुनी हुई। आदित्य ने छात्रों को बुलाने की बात कही जिसके बाद विवाद बढ़ गया और उसने छात्रा को गोली मार दी। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया है।