पिछले कुछ समय से आप लगातार एक खबर पढ़ रहे होंगे या फिर आपने इस खबर के बारे में सुना होगा कि भारतीय जवानों ने 200 चाइनीस सैनिकों को अरुणाचल प्रदेश में वापस खदेड़ दिया.
यह मामला अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर का है, इस क्षेत्र में आइटीबीपी के जवान गश्त करते हैं और तैनात भी रहते हैं।
पहले भी चीन कई बार इस सेक्टर को टारगेट करने की कोशिश कर चुका है, क्योंकि वह मानता है कि एक यही सेक्टर है जहां पर चाइना कुछ करके भारत और भूटान दोनों में प्रेशर बना सकता है, क्योंकि यह एरिया एक ट्रांजैक्शन एरिया के करीब है।
इस पूरी रिपोर्ट को विस्तृत रूप में यूट्यूब चैनल World Affairs ने अपने चैनल में अपलोड किया है