आज भारत में डिजिटल पेमेंट बहुत तेजी से अपने पैर पसार रहा है, स्थिति यह है कि जब से ऑनलाइन पेमैंट का ऑप्शन आया है तब से एक सब्जीवाला हो या फिर पानीपुरी वाला, समोसे वाला हो या टीवी फ्रिज बेचने वाला हर कोई अपने दुकान पर ऑनलाइन ऑप्शन जरूर रखता है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि हम ऑनलाइन ऑप्शन में कितनी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, जब बात करते हैं डिजिटल पेमेंट की तो शायद हम डिजिटल पेमेंट में इतने आगे निकल चुके हैं कि हमें पिछड़ना दूसरे देशों के लिए कुछ सालों तक तो मुमकिन नहीं होगा।
आप पीएमओ की इस रिपोर्ट को देखिए, इसमें बताया गया है कि किस तरह से डिजिटल मार्केटिंग और डिजिटल पेमेंट ऑप्शन में भारत बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। और पिछले एक दशक में हम किस तरह से आगे बढ़े हैं।