आज भारतीय सेना को 319 नए अफसर मिल गए हैं, देहरादून सैन्य अकादमी देहरादून में पासिंग आउट परेड। संपन हुई जिसमे बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने परेड की सलामी ली। जहां पहले सीडीएस विपिन रावत को भी इस कार्यक्रम में आना था। लेकिन उनके शहीद होने के बाद अब सिर्फ राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आए। वहीं भारतीय सेना को 319 सैन्य अधिकारी मिल गए हैं, जबकि है बार की तरह इस बार भी मित्र देशों के 68 कैडेट पास आउट हुए हैं।वहीं सबसे ज्यादा कैडेट जहां यूपी से हैं उनकी संख्या 45 है तो उत्तराखंड हमेशा की तरफ टॉप 3 में है और जनसंख्या के अनुपात में सबसे ज्यादा कैडेट इस बार भी उत्तराखंड ने ही दिए हैं, जिनकी संख्या 43 है।
राज्यवार कैडेटों की संख्या
- उत्तर प्रदेश -45, उत्तराखंड- 43, हरियाणा- 34, बिहार- 26, राजस्थान -23, पंजाब- 22, मध्य प्रदेश -20, महाराष्ट्र -20, हिमाचल प्रदेश- 13, जम्मू कश्मीर -11, दिल्ली-11, तमिलनाडु -7, कर्नाटक- 6, केरल -5, आंध्र प्रदेश- 5, चंडीगढ- 5, झारखंड -4, पश्चिम बंगाल -3, तेलंगाना- 3, मणिपुर- 2, गुजरात -2, गोवा- 2, उड़ीसा- 2, असम -2, मिजोरम- 2, छत्तीसगढ़- 2, मिजोरम -2
जहां पासिंग आउट परेड में भारतीय सेना को 319 नए अवसर मिले हैं तो वहीं देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के शहीद होने के बाद ऐसे कई सारे कार्यक्रम पासिंग आउट परेड के दौरान रद्द कर दिए गए जो पिछले कई दशकों से होते आ रहे थे।