भारतीय रेलवे ने उन श्रद्धालुओं के लिए एक ट्रेन चलाने का फैसला लिया है, जो एक साथ हरिद्वार ऋषिकेश और मां वैष्णो देवी के दर्शन करना चाहते हैं। 14 नवंबर से 22 नवंबर तक भारतीय रेलवे इस ट्रेन का संचालन करने जा रही है। साथ ही इस ट्रेन में बुकिंग कराने के लिए विंडो खोल दी गई है, इस ट्रेन में सफर करने का package 6 रात और 7 दिन का होगा साथ ही इस ट्रेन में 6615 यात्री एक साथ सफर कर सकते हैं। जो कि मां वैष्णो देवी के साथ-साथ हरिद्वार और ऋषिकेश के दर्शन भी करेंगे, सबसे बड़ी बात है यह ट्रेन छपरा, सीवान, भटनी, बिल्थरा वाराणसी, सुल्तानपुर, हरदोई, शाहजहांपुर, लखनऊ यात्रियों को लेकर इन तीनों धाम में जाएगी।
ट्रेन में सफर के दौरान रेलवे द्वारा आपको नाश्ता दोपहर का खाना रात का भोजन और साथी होटल की व्यवस्था भी कराई जाएगी