कुछ दिन पहले ही हरिद्वार में धर्म संसद हुई थी जिसमें कई लोगों ने पार्टिसिपेट किया था, वहीं बताया जा रहा है कि इस धर्म संसद में कई लोगों ने हेट स्पीच दी यानी कि कुछ ऐसी बातें बोली जो कि भारत के अल्पसंख्यक लोगों के लिए बोली गई थी।साथ ही यहां पर यह भी कहा गया कि अब हिंदुओं को अपने साथ हथियार रखने चाहिए और कहीं यह भी ना हो जाए कि 2029 तक भारत का प्रधानमंत्री कोई मुस्लिम बन जाए। इस स्पीच के सामने आने के बाद कुछ लोगों के ऊपर विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज हो गए हैं।दूसरी तरफ पाकिस्तान भी इस मुद्दे को विश्व स्तर पर उठाने की तैयारी कर रहा है पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया है कि भारत अल्पसंख्यकों के लिए किसी भी तरह से सही देश नहीं है। और यहां पर उनके साथ भेदभाव किया जाता है।पाकिस्तान इस मुद्दे को ओआईसी यानी ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक के समक्ष भी उठाने की तैयारी कर रहा है ताकि उसे इस मुद्दे पर ज्यादा से ज्यादा समर्थन मिल सके।वहीं दूसरी तरफ देखे तो धर्म संसद में हजारों धर्म के अनुयाई लोग नही पहुंचे थे l यहां पर गिन कर कुछ लोग पहुंचे थे जिन्होंने अपनी अपनी बातें रखी और भारतीय संविधान की बात करें या फिर उत्तराखंड सरकार की बात करें तो जिन लोगों ने बहुत ज्यादा गलत प्रतिक्रिया दी हैं इस दौरान, उनके ऊपर केस भी दर्ज हो गए हैं।वहीं जब हम पाकिस्तान की बात करते हैं तो पाकिस्तान के ऊपर पिछले लंबे समय से आरोप लगता रहा है कि वहां पर अल्पसंख्यकों को जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करवाया जाता है और स्थिति यह है कि जियो आंकड़ा अल्पसंख्यकों वहां पर कभी इस 24% तक था वह आज गिन कर मुश्किल से 1 से 2% रह गया। अमेरिका ने भी आरोप लगा रखा है कि वहां पर अल्पसंख्यकों के साथ बहुत ही गलत व्यवहार हो रहा है।
इस टॉपिक में प्रशांत धवन सर, जो की जाने-माने टीचर हैं और यूट्यूब में इनके मिलियन फॉलोअर हैं।ब में इनके मिलियन फॉलोअर हैं।
प्रशांत धवन सर विश्व से लेकर भारत के मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया और क्या हो रहा है और क्या हो सकता है यह सभी मुद्दे भी उठाते हैं। इस वीडियो को देखें और समझें पूरा मामला