One son one word and one grid प्रोजेक्ट के तहत भारत लगातार यह बात करता रहा है कि जब दुनिया में एक सूर्य है और एक ही दुनिया है तो क्यों न हम एक ग्रिड बना दें, यानी कि पूरी दुनिया को एक सोलर ग्रिड से जोड़ दें, ताकि पूरे विश्व में कभी भी बिजली न जाए इस प्रोजेक्ट को सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही दुनिया के सामने रखा था. इसके बाद इंग्लैंड ने भी इस प्रोजेक्ट में दिलचस्पी दिखाई है, वहीं अब इसरो ने Solar Calculator App बनाया है. इस ऐप का काम होगा यह पता करना है कि आप जहां पर खड़े हैं वहां पर सोलर एनर्जी की कैसी स्थिति है.
इसको लेकर इसरो ने सोलर पावर केलकुलेटर एप्लीकेशन डेवलप कर लिया है, आप YouTube में World Affairs इस वीडियो को देखें जिससे आपको पूरी जानकारी मिलेगी की कैसे ये काम करेगा