आप लोगों ने जरूर सुना होगा कि अभी-अभी पेंटागन की एक रिपोर्ट जारी हुई है, और इस रिपोर्ट में चाइना को लेकर बहुत सारी बातें कही गई है। इस रिपोर्ट में डिटेल बताया गया है कि किस तरह से चाइना आने वाले दिनों में कई देशों में अपने मिलिट्री बेस बना सकता है. साथ ही भारत के साथ आने वाले दिनों में उनकी किस तरह के रिश्ते होने वाले हैं.
पेंटागन यूनाइटेड स्टेट डिपार्टमेंट ऑफ़ डिफेंस के आता है, कई बुद्धिजीवी इसे अमेरिकन डिफेंस का ब्रेन भी कहते हैं।
आप World Affairs द्वारा जारी की गई इस पूरी रिपोर्ट को देखें, जिससे आपको समझ में आएगा कि चाइना आने वाले दिनों में क्या करने की सोच रहा है. और अमेरिका इसको किस तरह से देख रहा है जिसमें भारत भी शामिल है.
watched this video