आम आदमी पार्टी में स्टीफों का दौर जारी है, आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार कर्नल अजय कोठियाल के बाद अब उनके एक और बड़े नेता भूपेश उपाध्याय ने भी आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।भूपेश उपाध्याय कपकोट से आप की तरफ से चुनाव लड़े थे..
इस्तीफा देते वक्त उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय संयोजक आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल को एक लंबा पत्र लिखा है।
अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि पार्टी की सदस्यता दिलवाने से पूर्व आपके द्वारा पार्टी की कार्यप्रणाली व विचारधारा जो मुझ को समझाएं गई थी पार्टी का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद महसूस हुआ कि पार्टी उन चीजों से बहुत दूर है और आम आदमी पार्टी की विचारधारा व कार्यप्रणाली हम उत्तराखंडी व उत्तराखंड के हित में नहीं है इसी कारण 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड की जनता ने पार्टी को ठुकराया आपके व आपके प्रभारी द्वारा पार्टी की नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी से पार्टी कि उत्तराखंड व प्रदेश वासियों के प्रति सोच स्पष्ट होती है।
द्वारा जबरन थोपे गए प्रदेश प्रभारी व स प्रभारी उत्तराखंड में ईस्ट इंडिया कंपनी के एजेंटों की तरह प्रदेश में पार्टी को हांक रहे हैं और अपने निजी हितों को साधने का काम कर रहे हैं
मैं मैं स्वयं पार्टी के असहज महसूस कर रहा हूं अतः पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं