मौसम केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आने वाले दिनों में कुछ इस प्रकार से रहेगा मौसम
विक्रम सिंह ने बताया कि जिस तरह से आज प्रदेश भर में हल्की और मध्यम बारिश हो रही है उसी प्रकार से आज रात देहरादून सहित टिहरी और पौड़ी सहित कुमाऊं के नैनीताल और बागेश्वर क्षेत्र के कुछ स्थानों में तेज बारिश की संभावना है। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ साथ बिजली गिरने की भी संभावनाएं हैं। वही 28 जून से अब यह गतिविधियां और ज्यादा बढ़ने जा रही हैं नैनीताल, चंपावत, पौड़ी, टिहरी, देहरादून में, बागेश्वर में तेज बारिश की संभावना है। पहाड़ी क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ साथ बारिश भी ज्यादा होने की पूरी संभावना है।इसके साथ ही विक्रम सिंह ने एहतियातन तौर पर कहा है कि अगर हो सके तो कम से कम ट्रैवल करें, अगर कहीं पर बहुत ज्यादा बारिश हो रही है तो कुछ देर बारिश को धीमी होने दें उसके बाद ही निकले। विक्रम सिंह के अनुसार आने वाले 4 से 5 दिनों तक इसी तरह की स्थिति रहेगी गार्ड घरों में पानी बढ़ेगा साथ ही नदियों का जलस्तर भी बारिश के कारण बढ़ेगा।