प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी काशीपुर पहुंचे जहां पर सीएम धामी ने अलग अलग 6 सरकारी स्कूलों के आधुनिकृत का लोकापर्ण किया साथ ही एक नीजि अस्पताल का उद्धाटन भी किया इस दौरान सीएम धामी ने मंच से सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार योग्यता और क्षमतावान छात्रों को प्रोत्साहन देने के लिए हर प्रकार से तैयार है, उन्होने कहा कि हमारे प्रदेश की प्रतिभाओं को पैसे के अभाव पीछडने नहीं दिया जाएगा, उनका पुरा खर्च सरकार अपनी ओर से करेगी और प्रतिभाओं को निखारने का काम किया जाएगा. वहीं उन्होने कहा कि सरकार समान नागरिक संहिता लागू करने जा रही है, जिसके लिए कैबिनेट में प्रस्ताव पास कर दिया गया है, और अब विशेषज्ञों का पैनल तैयार कर जल्द ही ड्राफ्ट तैयार कर दिया जाएगा, सीएम धामी ने कहा कि बच्चों के कन्धो से बस्तों का बोझ कम करना और मानसिक तनाव को कम करके बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रयास किया जाना चाहिए, उन्होने कहा कि सरकार सरलीकरण, समाधान और निस्तारम के मंत्र पर कार्य कर रही है, जिससे भ्रष्टाचार के साथ ही सरकारी कार्यों की टालमटोली भी खत्म होगी.