विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अपने आप को प्रदेश में मजबूत करना चाहती है, और इसके लिए वो हर संभव कोशिश कर रही है जिससे प्रदेश की जनता में दोबारा विश्वास पैदा किया जा सके, वहीं जब उत्तराखंड की बात करते हैं तो यहां की पृष्ट भूमी सैनिक बाहुल्य क्षेत्र की हमेशा से रही है, और इसे हर राजनीतिक दल अच्छे से समझना भी है और भुनाता भी है, और अब कांग्रेस इसी के तहत एक अभियान शुरू कर दिया है जिसे खुद उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ट नेता हरीश रावत ने अपने कार्यकर्ताओं से शुरू करने का आह्वान किया है और इस अभियान का नाम है अभियान सैनिक, हरीश रावत ने अपने कार्यकर्ताओं को कह दिया है की आज से आप चुनाव अभियान सैनिक हैं और इसके तहत सभी कार्यकर्ता पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की फोटो अपने साथ लेकर जाए और पूर्व सैनिक, सैनिक, सैनिक परिवार से मुलाकात करें.