पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की बढती कीमतों तथा लगातार बढ़ती मंहगाई के विरोध में आज कांग्रेसजनों ने प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के आह्रवान पर प्रदेशभर के सभी पेट्रोल पम्पों पर धरना-प्रदर्शनों का आयोजन किया गया। इसी के तहत राजधानी देहरादून में विभिन्न पेट्रोल पम्पों पर कांग्रेसजनों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की कीमतों को कम करने की मांग की। देहरादून के यूनिवर्सल पेट्रोल पम्प पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में विरोध-प्रदर्शन किया इस दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी मौजूद रहे. वहीं हरीश रावत ने कहा की हम लगातार इस लडाई को लड़ते रहेंगे. यही नही अगले हफ्ते से हम गैस के बढ़ते दामों के विरोध में भी धरना प्रदर्शन करेंगे.
दूसरी तरफ प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार के फैसले के बाद 2 रुपये की छूट प्रदेश में पेट्रोल में दे दी है, यह फैसला केंद्र सरकार की छूट के बाद लिया गया जहां पर केंद्र सरकार ने 5 रुपये की छूट दी है. जिसके बाद सवाल उठता है की क्या प्रदेश कांग्रेस ने इस विरोध प्रदर्शन में थोड़ी देर कर दी है.