वैसे तो कांग्रेस के अंदर बयानबाजी होना आम बात है। आए दिन कोई न कोई एक दूसरे को लेकर बयान बाजी करता रहता है। वहीं अब कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता और उनके प्रदेश महामंत्री ऐसे ही कुछ बयानों को लेकर आमने-सामने आ गए हैं। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह के ऊपर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का वीडियो वायरल करने का आरोप लगा हुआ है। आरोप में कितनी सत्यता है ये अनुशान समिति तय करेगी, मामला उस वीडियो से जुड़ा हुआ है जिस वीडियो के बाद खुद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को गढ़वाल के लोगों से माफी मांगने पड़ी है। उनके इस वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने राजेंद्र शाह के ऊपर जमकर हमला किया था और उन्हें पुरानी बातें याद दिलाने की बात भी कही साथ ही, उन्होंने कहा ऐसे कई पुराने वीडियो हैं जहां पर राजेंद्र शाह गलत बयानबाजियां करते हुए नजर आ रहे हैं। उनके इस बयान के बाद अब राजेंद्र शाह भी सामने आ गए हैं।
राजेंद्र शाह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश की वह स्वयंभू प्रवक्ता उनका मैंने एक वीडियो देखा है वीडियो में वो मेरे को लेकर तीन चार बातें कह रही थी। पहले तो मैं उनकी उन बातों का जवाब देता हूं। उन्होंने अपनी वीडियो में हरीश रावत, गणेश गोदियाल का नाम लिया की मैने उनको अपशब्द कहे जिसके बाद मैने इस बड़े नेताओं से बात की ओर पूछा की की मैने कभी आपको कुछ गलत कहा मैं ये सब तो माफ कर सकता हूं लेकिन जो उन्होंने ये कहा की जनतरमंतर के काले कारनामे किए हैं उनको वो सार्वजनिक करें। उनके इस बयान से मेरे परिवार को मानसिक क्षति पहुंची है। उनको अब सब सबूत पेश करने चाहिए वरना मैं कानूनी कार्यवाही करूंगा।
वहीं गरिमा दसोनी ने साफ किया है कि वह अब जो भी बात रखेंगी वह पार्टी फोरम के सामने रखेंगी।