देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, तो वहीं उत्तराखंड में भी अब कोरोना संक्रमण में इजाफा दर्ज किया जा रहा है. पिछले 1 महीने की बात करें तो मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि दर्ज की गई है, और अंदाजा लगाया लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों मे बड़ी संख्या में मामले सामने आ सकते हैं.वहीं एसडीसी फाउंडेशन की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले सप्ताह राज्य में कोरोना के कुल 162 नए मरीज मिले हैं जो सितंबर के बाद 1 सप्ताह में मिलने वाले सबसे अधिक मरीज हैं. वहीं राज्य में पिछले 10 सप्ताह में सबसे अधिक मरीज बीते सप्ताह में मिले हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि पिछले 4 सप्ताह से संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. लेकिन इस दौरान सैंपल की जांच भी बहुत कम हो रही है एसडीसी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल कहते हैं कि यदि जांच बढ़ाई गई तो मरीजों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या कोरोना की जांच एक कम हो रही है या लोग जांच करवाने कम जा रहे हैं
सरकार ने प्रतिदिन जांच का लक्ष्य 25000 रखा था जिसके अनुसार हर सप्ताह 175000 लोगों की जांच की जानी थी, लेकिन फिलहाल 1 सप्ताह में सबसे ज्यादा 77630 सैंपल की जांच हुई है जोकि लक्ष्य से बहुत कम है वहीं विशेषज्ञों की माने तो पिछली बार जब दूसरी लहर आई थी उस वक्त आम आदमी बड़ी संख्या में कोरोना वायरस के आने के लिए दौरान कोरोना की जांच करवा रहे थे.0 लेकिन अभी फिलहाल की स्थिति यह है कि ज्यादातर लोग कोरोना वायरस की जांच नही करवा रहे हैं. हल्की सर्दी खांसी होने के बावजूद वह घरेलू उपाय और घर में ही इलाज करके खुद को स्वस्थ करने की कोशिश कर रहे हैं। जो की एक बड़ी समस्या बनकर सामने आ सकती है.