डिपार्टमेंट क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी ऑफ उत्तराखंड द्वारा आयोजित “डिपार्टमेंट प्रीमियर लीग -2022(D. P. L.)” के भव्य उद्घाटन समारोह में कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्य जी ने माननीय कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार श्री सुबोध उनियाल जी के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया ! प्रतियोगिता का महत्वपूर्ण उद्घाटन मैच C.M.-11 और I.F.S.-11 के मध्य आयोजित हुआ ! C. M.-11 के कप्तान श्री ब्रजेश संत जी और I. F. S.-11 के कप्तान श्री सुबोध उनियाल जी की टीमों के मध्य यह मैच खेला गया।इससे कहीं ना कहीं एक और जहाँ लोगो को मनोरंजक मैच देखने का मौका मिलता है तो वहीं हमारे अधिकारियों को अपने कामकाज के आलावा ऐसे मौके बहुत कम मिलते है लेकिन ऐसे आयोजन से हमारे अधिकारी स्वयं को फिट रख सकते हैं! डिपार्टमेंट क्रिकेट डेवलपमेंट कमिटी ऑफ उत्तराखंड द्वारा आयोजित उक्त प्रतियोगिता की सराहना जहां पूरे उत्तराखंड में हो रही है, वही पूरी प्रतियोगिता उत्तराखंड ही नही अरे देश को विभिन्न जागरूकता के संदेश दे रही है, जेसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , कन्या भ्रूण हत्या पर सामाजिक जागरूकता हेतु संदेश , जल संचयन, सिंचाई बढ़ाओ, दहेज अभिशाप एवम अन्य। उद्घाटन मैच में पहले टॉस जीतकर सीएम – 11 ने आईएफएस -11 को बल्लेबाजी का न्योता दिया,जिसके उपरांत आईएफएस -11 ने दूसरी टीम को सभी विकेट खोकर 18 ओवर में 107 रन का लक्ष्य दिया, जिसे सीएम 11 ने 14.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर जीत हासिल की। मैच के मैन ऑफ द मैच आइ0ए0एस0 दीपक सैनी रहे , वही सर्वोच्च बल्लेबाज का खिताब आई0ए0ऐस 0 विजय जोगदंडे रहे, एवम सर्वोच्च गेंदबाज का पुरस्कार आई0ऑफ0एस0 पंकज गैरोला ने प्राप्त किया। अपने व्यस्तम दिनचर्या से समय निकालकर सम्मनित ब्यूरोक्रेसी द्वारा डीसीडीसीयू के इस महाकुंभ में अपना पूर्ण योगदान दिया गया।
उक्त अवसर पर डीपीएल कमिश्नर अनिल नेगी जी, अध्यक्ष राकेश जोशी जी, सचिव किरण सिंह जी, संयोजक/संचालक प्रवेश सेमवाल , चयनकर्ता सतेंद्र रावत, मुख्य चयनकर्ता मनीष गुरुंग, उपाध्यक्ष विकास रावत, कोषाध्यक्ष लोकेश नौटियाल, मीडिया प्रभारी प्रशांत बिष्ट, सलाहकार भानु रावत, मीडिया प्रभारी दीपक मधवाल, कार्यकारिणी सदस्य सचिन रमोला, सलाहकार, विमल डबराल, सीपी मतपाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डीएस रावत, चारु चंद्र गोस्वामी आदि सहित कार्यक्रम के पदाधिकारी और खिलाड़ी उपस्थित रहे! टूर्नामेंट की आठ टीमों को विभिन्न फ्रेंचाइजी ऑनर्स द्वारा अपनाया गया है, जिसमे ऊर्जा पैंथर्स, इरीगेशन एवेंजर्स, फूड वॉरियर्स, जीएसटी एरिक, आईटी वॉरियर्स, एग्रीकल्चर वॉरियर्स, हैल्थ स्पार्टन , रॉयल स्पोर्ट्स प्रतिभागी टीम्स है । टूर्नामेंट का फाइनल दिनांक 20 नवंबर को खेला जाना प्रस्तावित है।