प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए और इस दौरान उन्हें पूजा-अर्चना भी की जिसके बाद कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव प्रसारण पर आपत्ति दर्ज की और बताया कि कभी भी गर्भगृह से किसी ने लाइव प्रसारण नहीं किया है वहीं अब भाजपा ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का एक वीडियो वायरल कर दिया है जिसमें गणेश गोदियाल एक टीवी चैनल के साथ गर्भगृह की पूरी स्थिति बता रहे हैं यह मामला 2013 की आपदा के बाद का बताया जा रहा है वहीं गणेश गोदियाल ने कहा कि मेरे संज्ञान में इस तरह का कोई वीडियो नहीं है लेकिन उस समय कि जिस तरह की स्थिति थी तो सिर्फ हमें यह समझ में आ रहा था कि किसी तरह से यहां पर स्थिति को संभाला जाए।
गणेश गोदियाल ने कहा कि, जिस वीडियो के बाद भाजपा कर रही है वह 2013 की आपदा के बाद की है और उस वक्त में वहां पर पूजा करने नहीं बल्कि आपदा राहत में गया था, उन्होंने उस वक्त की अपनी कुछ तस्वीरें दिखाते हुए कहा कि जहां पर मानव मृत शरीर पड़े हो वहां पर पूजा की नियत से नहीं जाया जाता. उन्होंने कहा कि उस वक्त उस रिपोर्टर ने मुझे फसाने की कोशिश की उसने इस तरह से पुकारा जैसे वहां पर कोई जिंदा है और मैं भागते हुए उसके पास चला गया। उस वक्त मेरे दिमाग में ऐसी कोई बात थी ही नहीं कि मैं पूजा के लिए जा रहा हूं। उस वक्त ऐसी चीजें मंदिर के अंदर पड़ी थी जिनका मैं जिक्र नहीं कर सकता और उनको मैंने वहां से हटाया और आज भारतीय जनता पार्टी का उस बात को अभी की स्थिति से तुलना करना इन दोनों बातों में कोई तुलना नहीं है.