प्रदेश सरकार ने अतिक्रमण को लेकर एक अभियान छेड़ रखा है… अभियान के तहत उन धार्मिक स्थलों को भी हटाया जा रहा है, जोकि अतिक्रमण की हुई जमीन पर बनाए गए हैं… वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर से अपनी बात को दोहराते हुए कहा है कि उन सभी जगहों को खाली कराया जाएगा जहां पर अतिक्रमण किया हुआ है.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा की, यह हमने पहले भी कहा है जो भी अतिक्रमण है, अवैध कब्जा है, सरकारी जमीनों पर किसी भी तरह का कोई अतिक्रमण है तो उसे हम हर कीमत पर हटाएंगे। और वह हटाने का अभियान लगातार जारी है।और वह तब तक जारी रहेगा जब तक पूरा अतिक्रमण मुक्त नहीं हो जाएगा। और हमने यह भी कहा है कि आप इसे खुद भी हटा दें और कुछ लोग मुझसे मिले भी जिन्होंने कहा है कि हम खुद ही इन्हें हटा देंगे।
प्रदेश सरकार की इस कार्रवाई में अभी तक 350 अवैध मजारों को ध्वस्त किया जा चुका है साथ ही ऐसे 40 मंदिरों को भी चिन्हित किया गया है जो कि वन भूमि पर बनाए गए हैं।