हरिद्वार में हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं, और ऐसे में उनके लिए नगर निगम हरिद्वार द्वारा ऐसी व्यवस्था की जाती हैं कि जब वो किसी भी घाट पर जाएं तो उन्हें परेशानी का सामना ना करना पड़े। साथ ही हरिद्वार को स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी भी नगर निगम के जिम्मे ही है।
चुकी हरिद्वार में लाखों श्रद्धालु पहुंच आते हैं, और कभी-कभी यह आंकड़ा 50 लाख के पार पहुंच जाता है। ऐसे में नगर निगम हरिद्वार के ऊपर सभी श्रद्धालुओं की देखरेख के लिए अच्छी व्यवस्था की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ जाती है।
दूसरी तरफ नगर निगम हरिद्वार इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, और सोशल मीडिया पर छाने की वजह है नगर निगम देहरादून का स्मार्ट टॉयलेट। सोशल मीडिया पर कुछ फोटो वायरल हो रही है जिसमें नगर निगम हरिद्वार के स्मार्ट टॉयलेट हैं और स्मार्ट टॉयलेट में बाहर से मां गंगा का पोस्टर लगाया गया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों में बहस छिड़ गई है कि आखिर इस तरह से नगर निगम हरिद्वार कैसे कर सकता है। कई लोग खुलकर इसके लिए नगर निगम हरिद्वार से मांफी मांगने की बात भी कर रहे हैं। साथ ही पोस्टर को जल्द से हटाने की मांग भी कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा है की “शौचालय पर मां गंगा की फोटो लगाना पाप की श्रेणी में है या अपराध की”
लोगों को कहना है कि आखिर मां गंगा का पोस्टर लगाकर हिंदुओं की भावनाओं को नगर निगम हरिद्वार कैसे ठेस पहुंचा सकता है। मां गंगा सभी के लिए पवित्र है और ऐसे में एक टॉयलेट में उनका पोस्टर कैसे लगाया जा सकता है।
दूसरी तरफ ऐसे भ कई सारे यूजर हैं जो इस विषय पर राजनीति न करने की बात भी कर रहे हैं