2022 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस खुद को मजबूत करने की तरफ लगातार कदम बढ़ा रही है, और इसी के तहत कांग्रेस ने कुमाऊं क्षेत्र में परिवर्तन यात्रा निकाल रखी है. परिवर्तन यात्रा में कांग्रेस के सभी बड़े दिग्गज मौजूद हैं तो लगातार प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना भी साथ रहे हैं. वही प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने परिवर्तन यात्रा के अंतिम दिन प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा और उन्होंने कहा कि देहरादून में बैठी सड़ी गली सरकार को हटाना ही परिवर्तन यात्रा का मकसद है. प्रदेश सरकार मध्यमवर्ग हो व्यापारी हो सभी के हितों के खिलाफ काम कर रही है, और अब हमें उसको बदलना है, और उसकी जगह पर एक ऐसी सरकार को लेकर आना है जो कि जनकल्याण पर आधारित सरकार हो जो किसानों के लिए फैसला ले जो महिलाओं के लिए फैसला ले जो रोजगार की वृद्धि करने का काम करें।
सुने क्या कुछ कहा हरीश रावत ने