पौड़ी से कुलदीप बिष्ट
पौड़ी जिले के गुलदार प्रभावित क्षेत्र भट्टीगांव और सपलोड़ी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने गुलदार हमले में मृत हुई दो महिलाओं के परिजनों से मिलकर दुःखद घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त की और परिवार को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया वहीँ इस दौरान सपलोड़ी गांव के ग्रामीणों ने हरीश रावत से मिलकर 150 ग्रामीणों पर वन विभाग द्वारा दर्ज किए गए मुकदमो को निरस्त करवाने के लिए उनकी पैरवी सरकार से करने की मांग भी की ग्रामीणों ने कहा कि वन विभाग ने सपलोड़ी गांव के 150 ग्रामीणों पिंजड़े में कैद गुलदार जिंदा जलाने की धाराओं में दर्ज हुए मुकदमो को निरस्त करवाने के लिए हरीश रावत से उनकी पैरवी करने की मांग की ग्रामीणों की माने तो गुलदार के पिंजड़े में कैद होने के बाद किसी अन्य गांव के ग्रामीणों ने गुलदार को जिंदा जला डाला लेकिन मुकदमा सपलोड़ी गांव के ग्रामीणों पर हो गया जिस पर अब सपलोड़ी गांव के ग्रामीणों में मुकदमा निरस्त करने के लिए पूर्व सीएम हरीश रावत से उनकी पैरवी करने की मांग की है हरीश रावत ने बताया कि वे मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस रणनीति बने इसके लिए वे पहाड़ के भृमण पर हैं हरीश रावत ने बताया कि ग्रामीणों की बात को वे सरकार के समक्ष रखने का प्रयास भी करेंगे जबकि ग्रामीणों पर गुलदार को जिंदा जलाने के मुकदमे वापस हो इस बात को भी वे सरकार के समक्ष रखेंगे।