श्री केदारनाथ धाम से पांच किलोमीटर ऊपर चौराबाड़ी ताल के पास ग्लेशियर के कैचमेंट में एबलांस आया। हालांकि नुकसान की कोई खबर नहीं है। जिला प्रशासन नजर बनाये हुए है। केदारनाथ धाम में विगत वीरवार की शाम 6:30 बजे के करीब चौराबाड़ी ग्लेशियर के कैचमेंट में एबलांस आया । केदारनाथ मंदिर के पीछे करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर चौराबाड़ी ग्लेशियर स्थित है। धाम में कई दिनों से लगातार बारिश हो रही हैं कल केदारनाथ धाम की आस पास की पहाड़ीयों पर बर्फबारी हुई थी जिसके कारण ग्लेशियर टूटना बताया जा रहा है।