चम्पावत मीट विक्रेता से मारपीट करने वाले दो युवकों के रिश्तेदार ने युवकों व उसके साथियों से बीच रोड पर माफी मंगवाते हुए नाक रगड़वाई। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आठ से नौ युवकों को एक व्यक्ति निजी प्रतिष्ठान के आगे कान पकड़वा कर सड़क पर नाक रगड़ने और माफी मांगने की हिदायतें दे रहा है। युवक चम्पावत के जीआइसी चौक पर गलती करने पर माफी मांगने के लिए सामूहिक रूप से नाक रगड़ने की बात कर रहा है। युवा वैसा ही कर रहे हैं जैसा हिदायत देने रगड़ते युवक सौ इंटरनेट मीडिया वाला व्यक्ति उनसे कह रहा है।28 जुलाई को जीआइसी चौक स्थित एक मीट की दुकान पर पहुंचे दो युवकों ने दुकानदार से दो किलो लेग पीस देने को कहा। इस पर मीट विक्रेता अल्ताफ कुरेशी ने इतनी बड़ी मात्रा में लैग पीस नहीं होने को कहा। इससे दोनों युवक भड़क गए। विरोध करने पर युवकों ने अल्ताफ को गाली गलौच करके मारपीट शुरू कर दी। युवकों ने दुकान के शीशे भी तोड़ डाले। वहीं बीच-बचाव करने आए मकान मालिक और उनके बेटे के साथ भी युवकों ने मारपीट कर दी। घटना में पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने ढकना बड़ोला निवासी सचिन सिंह और पंकज सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि दोनों पक्षा के बीच 30 जुलाई को समझौता हो गया था। जिसके बाद आरोपित एक युवक के चाचा जो आर्मी से रिटायर्ड हैं। वह जीआइसी चौक स्थित एक दुकान के सामने युवाओं को समझा बुझाकर भविष्य में ऐसी गलती ना करने हेतु हिदायत दे रहे। हैं।