आपको उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में रहने वाली एक युवती नेहा की कहानी आज बताते हैं, वैसे आप सोच रहे होंगे की आखिर यह नेहा है कौन? और हमें क्यों नेहा की कहानी पढ़ाई जा रही है. तो हम बताते हैं की आखिर क्यों नेहा की कहानी उत्तराखंड के हर उस युवा के लिए है, उस युवा के लिए जो कुछ करना चाहता है. लेकिन कमजोर माली हालत, गरीबी उसके पैरों में बेडिया जकड़ देता है.
नेहा रुद्रप्रयाग के तिलड़ी गांव की रहने वाली है, नेहा बचपन में डॉक्टर बनाना चाहती थी जब एक बार उनसे किसी ने पूछा की नेहा तुम बड़ी हो कर क्या बनोगी तो उसने जवाब दिया, डॉक्टर. उसने पूछा आखिर डॉक्टर क्यों बनना चाहती हो? तो उन्होंने कहा की इसकी वजह है मेरी मां, मेरी मां बहुत बीमार रहती है, और अगर मैं डॉक्टर बन जाती हूं तो मां का इलाज खुद ही कर लुंगी.. लेकिन नियती में यह नही था, घर के माली हालात अच्छे नही थे. और इसी वजह से उन्होंने किसी तरह से 12वीं पास की उसके बाद भी बहुत परेशानियां देखी, राह किसी भी तरह से आसान नही रही. हर वक्त परेशानियां सामने खड़ी थी.. लेकिन आज स्थिती बदल चुकी है नेहा आज जापान में बहुत अच्छी जॉब कर रही है, और उसका सालाना पैकेज 14 लाख भारतीय रुपये से ज्यादा है. नेहा के लिए यह जॉब पाना किसी सपने की तरह था लेकिन उनका यह सपना साकार करने में अहम भूमिका निभाई लर्नेट इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स, देहरादून ने जो की एक बड़ी संस्था है और भारतभर में युवाओं को ऐसा मौका देने में पिछले कई सालों को अहम भूमिका निभा रहा है. आज इस इंस्टीट्यूट से पढ़ने वाले कई बच्चे सफलतापूर्वक जापान में जॉब कर रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह है की यह इंस्टीट्यूट सिर्फ बच्चों को पढ़ता है बल्कि उन्हें जापानी लैंग्वेज भी सिखाता है उसके बाद यही पर काम खत्म नही होता, इंस्टीट्यूट इसके बाद बच्चों को जापान इंटर्नशिप के लिए भी भेजता है, जिसमें वीजा भी हासिल करने में स्टूडेंट की पूरी मदद करता है।
अब आप अंदाजा लगा सकते हैं की क्या आज देहरादून ही नही बल्कि पूरे देश में कोई भी ऐसा संस्थान है जो एक स्टूडेंट को इतना कुछ दे रहा है बल्कि कई लाख रुपये लेने के बाद इंस्टिट्यूट अपने छात्र को डिग्री भी सही समय पर नही दे पा रहे हैं.यानी कहें तो लर्नेट इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स, देहरादून बच्चों की पढ़ाई से लेकर उनको नौकरी दिलाने तक कदम दर कदम साथ रहता है. और यह सिलसिला लगातार जारी है. लर्नेट इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स, देहरादून में इस वक्त एडमिशन ओपन हैं और नए बेच के लिए 20 से 27 साल के बच्चों को मौका दिया जा रहा है.
नए बैच में एडमिशन के लिए आप +917895545359, 9718610674 फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.