पौड़ी से कुलदीप बिष्ट
शहर के कंडोलिया मैदान में पालिका प्रशासन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन फुटबॉल टूर्नामेंट की लीग शुरू हुई। जिसमें पहला मैच कंचनजंगा एफसी और इंडियन एयर फोर्स दिल्ली की टीमों के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच चले रोमांचक मुकाबले में इंडियन एयर फोर्स दिल्ली ने एक गोल कर के कंचनजंगा एफसी की टीम पर बढ़त हासिल की वही लगातार प्रयास कर रही कंचनजंगा एफसी की टीम ने आखिरी क्षणों में तेजी दिखाते हुए पेनल्टी हासिल कर अपनी टीम को बराबर में ला खड़ा किया। वही दोनों ही टीमें अंतिम समय तक एक-एक गोल की बराबरी पर रही। जिसके बाद दोनों ही टीमों को एक-एक अंकित से संतुष्ट होना पड़ा। वही दूसरा मैच गढ़वाल हीरोज और एसएसबी सिलीगुड़ी के बीच खेला गया। मैच में शुरू से ही आक्रमक रुख अपनाते हुए गढ़वाल हीरोज की टीम लगातार एसएसबी के गोलपोस्ट मैं गोल करने का प्रयास करती रही। लेकिन पहले हाफ में दोनों ही टीमें एक दूसरे पर गोल नहीं कर पाई वही दूसरे हाफ में भी गढ़वाल हीरोज की टीम गोल करने का प्रयास लगातार करती रही। टीम को सफलता अंतिम क्षणों में मिली जब गढ़वाल हीरोज के 11 नंबर की जर्सी पहने खिलाड़ी ने अंतिम क्षणों में गोल को गोलपोस्ट के अंदर डाल कर अपनी टीम को 1-0 से जीत दिला कर अपनी टीम के लिए तीन महत्वपूर्ण अंक भी हासिल किए। वही इस मैच को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक कंडोला ग्राउंड में दिखे। वही सह संयोजक रवि रावत और मनमोहन रावत ने बताया कि इस मैच को जीतने वाली टीम को 1,25000 और चमचमाती ट्रॉफ दी जाएगी जबकि फाइनल में हारने वाली टीम को 50,000 और ट्रॉफ दी जाएगी।