दिव्यांगजनों के प्रति जागरूक किये जाने और दिव्यांगता को रोके जाने के मकसद से समाज कल्याण विभाग एवम संचालित जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र, पौड़ी ने जनपद के डी0ए0वी0 इन्टर काॅलेज में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र, पौड़ी के नोडल अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह पंवार द्वारा छात्र-छात्राओं को दिव्यांगता के प्रकार के साथ-साथ दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारों के विषय में जानकारी दी गई। साथ ही उनके द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों के लिये सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के विषय में भी जानकारी प्रदान की गयी। उनके द्वारा बताया गया कि जनपद में वर्तमान कुल 7158 दिव्यांगजन हैं जिनके विषिष्ट पहचान पत्र बनाये जाने का कार्य जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के द्वारा किया जा रहा है।
एवं आतिथि तक कुल 6895 दिव्यांगजनों के आवेदन ऑनलाइन किये जा चुके हैं, बाकी बचे 263 दिव्यांगजनों को चिन्हित किये जाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है । जिसमें सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और जन प्रतिनिधियों के भूमिका अपेक्षित है।
पंवार द्वारा यह भी अवगत कराया गया है कि जिले में जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र अक्टूबर 2021 से संचालित किया जा रहा है। जिसके माध्यम से आतिथि तक कुल 64 दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण (जैसे छड़ी, बैसाखी, कान की मषीन, व्हीलचेयर, वाॅकर इत्यादि) एवं 02 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग (कृत्रिम पैर) उपलब्ध कराये जा चुके हैं। साथ ही आतिथि तक कुल 05 दिव्यांगजनों को स्वरोजगार हेतु आवेदन कराये जा चुके हैं। भविष्य में दिव्यांगजनों हेतु जनपद स्तर पर रात्रि विश्राम गृह की व्यवस्था भी जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र द्वारा की जानी प्रस्तावित है। जिससे दुर्गम क्षेत्रों के दिव्यांगजनों को पौड़ी में विभिन्न विभागीय कार्यों अथवा व्यक्तिगत कार्यों हेतु रूकने की व्यवस्था दी जा सके। जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र द्वारा दिव्यांगजनों के हितार्थ मोबाईल नं0 9528440230, 9411768992 जारी किये गये हैं जिनमें दिव्यांग व्यक्ति द्वारा प्रातः 10 से सांय 6 बजे तक किसी भी कार्यदिवस पर अपनी सहायता हेतु सम्पर्क किया जा सकता है। उक्त कार्यक्रम में डी0ए0वी0 इन्टर काॅलेज के प्रधानाचार्य सुमन्त सिंह नेगी जी के साथ-साथ समस्त शिक्षकों /छात्र-छात्राओं एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के कर्मी हिमानी कण्डारी और प्रीता लिंगवाल द्वारा प्रतिभाग किया गया।