पौड़ी और श्रीनगर ट्रेजरियों में पेंशनरों के खाते में फर्जी दस्तावेजों से लगभग 54 लाख रूपये के गबन के मामले में आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस ने भ्रष्टाचार की धाराओं में भी अब मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। सीओ सदर प्रेमलाल टम्टा ने बताया कि इस मामले में तेजी से जांच में जुटी पुलिस अन्य खाताधारक पेंशनरों के एकाउंट्स की इनक्वायरी के साथ उनसे पूछताछ भी कर रही है। इसके अलावा बीते वर्षों में एकाउंट्स का काम देखने वाले अन्य कर्मचारी भी पुलिस की रडार पर हैं। गौरतलब है कि इस मामले में दोनों ट्रेजरियों के 2 एकाउंटेंट्स समेत 3 कर्मचारियों को सस्पैंड किया जा चुका है।