पौड़ी से कुलदीप बिष्ट
पौड़ी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में नाबालिग के साथ दुराचार का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी युवक गांव का ही बताया जा रहा है। पिता की लिखित तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण व दुराचार की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। वहीं जांच के उपरांत आरोपी के खिलाफ पोक्सो में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत करने की कार्रवाई की जा रही है। नाबालिग के पिता की लिखित तहरीर के अनुसार बीती 18 जून को गांव का एक युवक उनकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर अपने घर ले गया। इस पर नाबालिग के पिता ने 19 जून को पौड़ी थाने में लिखित तहरीर दी। उन्होंने बताया कि गांव का युवक राकेश ने उनकी नाबालिग पुत्री को अपने साथ ले गया। जहां उसने नाबालिग के साथ दुराचार किया। कहा कि पुत्री को युवक घर से ही बहला फुसलाकर ले गया। कोतवाली पौड़ी के प्रभारी विनोद सिंह गुसांई ने बताया कि पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ अपहरण व दुराचार की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। जबकि जांच के उपरांत पोक्सो की धाराएं भी जोड़ी गयी हैं। उन्होंने बताया कि पिता द्वारा पुलिस में तहरीर देने के उपरांत से ही आरोपी फरार हो गया था। जिस पुलिस ने पतारसी सुरागसी के माध्यम से गिरफ्तार किया। जहां पुलिस द्वारा उसे न्यायालय में प्रस्तुत करने की कार्रवाई की जा रही है।