पौड़ी से कुलदीप बिष्ट
नेहरू युवा केंद्र पौड़ी गढ़वाल युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा प्रसार प्रशिक्षण केंद्र पौड़ी में निवेशक शिक्षा जागरूकता एवं संरक्षण में युवाओं की भागीदारी विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर साइबर सुरक्षा के बारे में बताते हुए सीओ कोटद्वार श्री विभव सैनी ने कहा कि वर्तमान समय में अपराधों के मामले में शांत रहने वाले ग्रामीण एवं पहाड़ी क्षेत्रों में भी साइबर अपराध बढ़ते जा रहे हैं। साइबर फ्रॉड से बचने के लिए आवश्यक जानकारी होनी जरूरी है, इसके साथ ही किसी भी प्रकार के लालच में आने से बचना चाहिए। युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि युवा न केवल इन अपराधों से खुद को बचा कर रख सकते हैं, साथ ही अपने परिवार के सदस्यों को भी इसकी जानकारी दे सकते हैं। ट्रेनिंग के उद्घाटन के अवसर पर जिला युवा अधिकारी श्री शैलेश भट्ट ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा देशभर में इस विषय पर ट्रेनिंग का आयोजन किया जा रहा है। पौड़ी में इससे पूर्व थैलीसैन, पाबौ जयहरीखाल, द्वारीखाल ब्लॉक में भी इस प्रकार की ट्रेनिंग की जा चुकी है। इन ट्रेनिंग का उद्देश्य युवाओं को निवेश के संबंध में जानकारी देना एवं किसी भी प्रकार के होने वाले फ्रॉड से बचाना है। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र की लेखा कार्यक्रम पर्यवेक्षक श्रीमती अंजना बिष्ट , जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे परियोजना श्री अजय कुमार, पंकज नेगी , हरिओम, ज्योति, वर्षा, कविता पवार ,पारस रावत ,शालिनी आदि स्वयंसेवक मौजूद रहे। इनके साथ ही विभिन्न गाँव से आये 80 युवा प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।