उत्तराखंड में शराब के शौकीन बड़ी संख्या में है और इसी का फायदा उठाकर शराब व्यापारी अक्सर ओवर रेटिंग शराब बेचते हैं, ओवर रेटिंग में 10 से लेकर 30 रुपए तक आम लोगों से वसूले जाते हैं।
वहीं ओवर रेटिंग को लेकर लगातार कई लोग शिकायत भी करते रहे हैं, और इसी को देखते हुए पूर्व में देहरादून के डीएम डॉ राजेश कुमार ने एक के बाद एक कई सारे शराब के ठेकों में छापेमारी की थी इस दौरान उन्होंने लाखों के जुर्माना भी ओवर ईटिंग को लेकर लगाया था।
वहीं एक बार फिर से देहरादून की नवनियुक्त जिला अधिकारी सोनिका सिंह ने शराब के ओवर रेटिंग को लेकर शराब की दुकान में की छापेमारी वही छापेमारी के दौरान जिलाधिकारी ने 1 लाख 60 हजार का जुर्माना कांटा आपको बता दें कि देहरादून शहर में लंबे समय से शराब की ओवर रेटिंग की शिकायत आ रही थी जिसको लेकर आज जिलाधिकारी ने देहरादून के डंडा लखोण्ड , चकराता रोड और प्रेम नगर में शराब की दुकानों पर छापेमारी की और जुर्माना भी लगाया