https://youtu.be/fM4UZ2uNaLg?si=EyAumy_KOcTJhVY4
हल्द्वानी में नगर निगम और प्रशासन द्वारा भारी फोर्स के साथ इंदिरा नगर क्षेत्र के अवैध मदरसे और नमाज स्थल को जेसीबी से तोड़ा। इस दौरान वहां मौजूद मुस्लिम महिलाओं और युवकों ने विरोध प्रदर्शन किया। उग्र हुई भीड़ ने पुलिस प्रशासन और नगर निगम की टीम पर पथराव किया इस पथराव में एसडीएम सहित कई पुलिसकर्मी और निगम कर्मचारी घायल हुए हैं और जेसीबी का शीशा भी टूट गया है इस भारी विरोध के बावजूद नगर निगम में नजूल की भूमि पर बने अवैध अतिक्रमण के रूप पर मदरसे और नमाज स्थल को जेसीबी से तोड़ने का काम सुचारु रखा है।
वहीं सीएम धामी ने हल्द्वानी मामले में सीएम ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ हालत की समीक्षा की साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की
अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश। डीएम ने वनभूलपुरा में कर्फ्यू लगायादं। दगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश