देहरादून
एसटीएफ ने की बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रधानमंत्री योजना के नाम पर, आधार कार्ड से लोन दिलाने के नाम पर और मोबाइल टावर अपनी जमीन पर लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार किया है, ये आरोपी बसंत बिहार के अनुराग चौक के पास अपना कॉल सेन्टर चला रहे थे।
एसटीएफ पुलिस ने आरोपी दीपक, विकास को गिरफ्तार किया गया है, वहीं एक आरोपी सोहित मोके से फरार ह गया था, इनके पास से कॉल सेंटर में दो लैपटॉप दो दर्जन से ज्यादा मोबाइल, दर्जनों सिम और देश के अलग-अलग राज्यों के व्यक्तियों के लाखों मोबाइल नंबर हिसाब-किताब रखने वाली रजिस्टर को टावर ठगी में प्रयोग किए जा रहे थे जो कि मौके पुलिस द्वारा बरामद किया गया।