उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड, यानी कि यूपीसीएल आए दिन चर्चाओं में रहता है। और इसकी कई सारी वजह रहती है, कभी घोटाले की विभाग के अंदर खबर आती है तो कभी मनचाहे को पदोन्नति देने के मामले सामने आ जाते है। और अब एक बार फिर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है और इस मामले के सामने आने के बाद विभागीय सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने एक नोटिस जारी कर दिया है।
नोटिस में लिखा है कि
कृपया उपर्युक्त विषयक के सम्बन्ध में अवगत कराना हैं कि उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लि0 में स्थानान्तरण सत्र समाप्त होने के पश्चात भी स्थानान्तरण की कार्यवाही की जा रही है, जो शासकीय नियमों एवं कार्मिक विभाग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का उल्लघंन हैं वर्तमान में मानसून सत्र प्रारम्भ होने के दृष्टिगत ऐसी परिस्थतियों में स्थानान्तरण की कार्यवाही शासकीय हित में उचित नहीं है।उक्त के सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लि0 के अन्तर्गत कार्यरत अधिकारियों / कर्मचारियों के स्थानान्तरण की कार्यवाही शासन की अनुमति प्राप्त करते हुए की जायेगी।उपरोक्त आदेश का अनुपालन तदनुसार सुनिश्चित करने का कष्ट करें।