पिछले लंबे समय से उत्तराखंड फिल्म डेस्टिनेशन के लिए फिल्म जगत के लोगों के बीच एक पसंदीदा स्थान बनकर उभरा है। पिछले कुछ सालों की बात करें तो बड़ी संख्या में उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों में फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है, और यह लगातार जारी भी है। वही इसके लिए उत्तराखंड को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली अवार्ड भी कई बार मिल चुका है और एक बार फिर से Most Film Friendly (Special Mention) पुरस्कार उत्तराखण्ड को प्राप्त हुआ है।
पुरस्कार प्राप्त होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है।
68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अन्तर्गत Most Film Friendly (Special Mention) पुरस्कार उत्तराखण्ड को प्राप्त हुआ है। “यह समस्त देवभूमिवासियों के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण है। सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई। राज्य सरकार फिल्म शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है।फिल्म शूटिंग संबंधित अनुमति प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया है।फिल्म नीति को और बेहतर बनाया जाएगा।