
विपिन रावत हत्याकांड में चौकी इंचार्ज सस्पेंड , गरमाई सियासत, कुछ दिन पहले कुछ युवकों ने चमोली के निवासी विपिन रावत के सर पर डंडे से प्रहार किया गया था। बिपिन रावत और आरोपी के बीच में सिर्फ हल्की कहासुनी हुई थी देखते ही देखते कहासुनी बड़ी और आरोपी ने बेसबॉल के डंडे से विपिन के सर पर कई वार कर दिए जिसके बाद विपिन को अस्पताल में भर्ती कराया गया। विपिन रावत गंभीर रूप से घायल हो गया था और इलाज के लिए उसे महंत इंद्रेश अस्पताल ले जाया गया था , वहीं आज इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

मामला यहीं पर शांत नहीं हुआ रसूख रखने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने भी बहुत ही हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जिसके बाद प्रदेश भर में इस मामले ने तूल पकड़ लिया और अब जाकर खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस मामले को संज्ञान में ले चुके हैं और इसका ही नतीजा है कि मुख्यमंत्री ने खुद जांच कर रहे पुलिस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष करण मेहरा अपने कार्यकर्ताओं के साथ महंत इंद्रेश अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए , कॉन्ग्रेस आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाने की मांग कर रही है। आपको बता दें बीती 24 तारीख को दर्ज हुए मुकदमे में लापरवाही बरतने व समझौते कराने का लक्खीबाग चौकी इंचार्ज पर आरोप लगा है जिसके बाद तत्काल प्रभाव से चौकी इंचार्ज को सस्पेंड भी किया जा चुका है ।

