तुंगनाथ घाटी के सुरम्य मखमली बुग्यालों में अवैध अतिक्रमण जारी रहने से बुग्यालों की सुन्दरता धीरे-धीरे गायब होती जा रही है. स्थिती तुंगनाथ घाटी के विभिन्न यात्रा पड़ावों पर विगत चार वर्षों से अवैध अतिक्रमण जारी रहने से तहसील प्रशासन व वन विभाग की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में है! बाहरी पूजीपतियो द्वारा अवैध अतिक्रमण के नाम पर अवैध वृक्षों का पातन व सुरम्य मखमली बुग्यालों में अवैध खनन करने से पर्यावरण को खासा नुकसान पहुंच रहा है! पूर्व में जिला प्रशासन द्वारा तुंगनाथ घाटी के सुरम्य मखमली बुग्यालों में अवैध अतिक्रमण को हटाने का फरमान तो जारी किया गया था मगर अतिक्रमण करने वालों की पहुंच शासन स्तर तक होने के बाद सुरम्य मखमली बुग्यालों में अवैध अतिक्रमण निरन्तर जारी है! यदि समय रहते तुंगनाथ घाटी के सुरम्य मखमली बुग्यालों में हो रहे अतिक्रमण पर अंकुश नही लगा तो सुरम्य मखमली बुग्यालों की सुन्दरता धीरे – धीरे गायब हो जायेगी परिणामस्वरूप क्षेत्र का तीर्थाटन व पर्यटन व्यवसाय खासा प्रभावित हो सकता है!