भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे में थे, वहीं इस दौरे में भारत के प्रधानमंत्री और अमेरिका के राष्ट्रपति Joe Biden’s के बीच में एक बैठक हुई इस बैठक में दोनों ही देश के प्रमुख बैठे थे और दोनों के सामने थी से भारतीय और अमेरिकी मीडिया. वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden’s जैसे ही मीडिया के सवालों को लेते और उनका जवाब देते उससे पहले ही अमेरिका के राष्ट्रपति ने एक बात कह दी और उसी बात को लेकर आज पूरे अमेरिका में खास तौर पर अमेरिका की मीडिया में हाय तौबा मची हुई है।
अमेरिका के राष्ट्रपति Joe Biden’s ने कहा कि एक तरफ भारतीय मीडिया बैठी हुई है दूसरी तरफ अमेरिकी मीडिया लेकिन भारतीय मीडिया अमेरिकी मीडिया की तुलना में काफी सही सवाल करती है, जबकि अमेरिकी मीडिया जिस मुद्दे पर सवाल करना है उसको छोड़ कर अन्य मुद्दों पर ज्यादा सवाल करती है. ऐसे में मैं अमेरिकी मीडिया के उन पत्रकारों के ही सवालों को लूंगा जिनको तय किया गया है…
Joe Biden’s की इस स्टेटमेंट के बाद अमेरिकी मीडिया उनके ऊपर काफी नाराज नजर आ रही है, वही अब अमेरिकी मीडिया ने भारतीय मीडिया को भी अपने निशाने पर ले लिया है। अमेरिकी स्पोक पर्सन ने उसके बाद जैसे ही अमेरिकी मीडिया को संबोधित किया तो वहां के पत्रकारों ने अपनी नाराजगी जताते हुए भारतीय मीडिया पर हमला करना शुरू कर दिया, और उन्होंने सवाल किया कि आखिर अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारतीय मीडिया को किस तरह से उनसे अच्छा बता दिया. जबकि रिपोर्टर विदाउट बॉर्डर्स यानी कि वह एक ऐसी निजी संस्था जो तय करती है कि दुनिया भर में मीडिया की स्थिति किस देश में कैसी है उस में भारत की रैंक 142 में स्थान पर है जबकि अमेरिकी मीडिया की 40 स्थान पर तो फिर कैसे भारतीय मीडिया अमेरिकी मीडिया से अच्छी हो सकती है।