पौड़ी से कुलदीप बिष्ट
स्पोर्ट्स क्लब पौड़ी के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतिम दिन महिला व पुरुष वर्ग में रोमांचक फाइनल मुकाबले देखने को मिले | महिला वर्ग के रोमांचक फाइनल मुकाबले में पौड़ी इलेवन ने रायल वारियर्स को 1-0 से पराजित किया | विजेता टीम के लिए माधुरी रमोला ने आकर्षक खेल के साथ शानदार गोल दागकर पौड़ी इलेवन को खिताबी जीत दिलाई । प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला पाबौ वारियर्स और श्रीनगर यूनाइटेड के बीच हुआ | पाबौ वारियर्स के लिए मैच के दसवें मिनट में जीतेन्द्र त्यागी के पास पर प्रवीण नेगी ने गेंद को जाल में डालकर वारियर्स को बढ़त दिला दी, मैच के बीसवें मिनट में यूनाइटेड के सुरेन्द्र रावत फीफा ने शानदार गोल कर श्रीनगर को मुकाबले में बनाये रखा | अंतिम समय तक मैच 1-1 की बराबरी पर रहा | पेनाल्टी सूट आउट में पाबौ वारियर्स ने 3-1 से मैच जीत कर मुकाबले को अपने नाम किया | विजेता टीम के लिए शैलेंद्र, राम सिहं नेगी और राहुल गुसाईं ने गोल किये जबकि उपविजेता टीम के लिए केवल प्रवीण उनियाल ही गोल कर पाये।प्रतियोगिता में महिला वर्ग में जहाँ पौड़ी इलेवन की माधुरी रमोला और पुरुष वर्ग में पाबौ वारियर्स के जितेंद्र त्यागी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया |वही मैच में निर्णायक की भूमिका ललित बिष्ट, मुकेश कुमार और जीतेन्द्र राय ने निभाई ।विजेता और उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि राष्उ फुटबॉल खिलाड़ी विमल रावत और विशिष्ट अतिथि श्रीमती मधु नैथानी द्वारा पुरष्कृत किया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति के बबीता रावत, उमा रौथाण, प्रियंका बिजल्वाण, रचना सिरस्वाल, वर्षा कंडारी, पूजा जोशी, माधुरी रमोला, कस्तूरी, भूपेंद्र रावत, कमल उप्रेती, शैलेन्द्र रौथाण, हीरा बिष्ट, राजेन्द्र रावत, विपुल विष्ट, मुकेश कुमार, बैजनाथ पुंडीर, राकेश मोहन बलोदी, कमल रावत जगमोहन, विवेक कपरवाण, सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे |