उत्तराखंड में तीरंदाजी भले ही कोई नया खेल नहीं है, लेकिन स्थिति यह है कि अभी भी इसको लेकर जो रुझान होना चाहिए वह पैदा नहीं हो पा रहा है। लेकिन तीरंदाजी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह तोमर पिछले लंबे समय से कोशिश कर रहे हैं कि तीरंदाजी में प्रदेश के युवा न सिर्फ अपना बल्कि प्रदेश का नाम भी रोशन करें और इसके लिए वह कई बार अलग-अलग प्रतिस्पर्धा भी आयोजित करवा चुके हैं साथ ही उनकी पूरी कोशिश रहती है कि हर वर्ग के बीच में तीरंदाजी को फैलाया जाए,और इसी का नतीजा है कि उमेश सिंह ने कंपाउंड प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त कर प्रदेश का मनुष्य किया, एनटीपीसी द्वारा 40वी सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में व्यक्तिगत स्पर्धा में यह पदक प्राप्त किया इससे पहले मात्र एक अंक से वह स्वर्ण पदक जीतने से पीछे रह गए थे वहीं उत्तराखंड की टीम स्पर्धा का खेल कल प्रारंभ होगा इसमें सभी को पूरी उम्मीद है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे।