देहरादून
स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने प्रदेश के राजकीय अस्पतालों को नेशनल एक्रीडेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल यानी एनएबीएच की मान्यता के लिए खुद को तैयार करने का आदेश दिया है. आदेश के तहत कहा गया है की अस्पतालों को एनएबीएच एक्रिडेशन के मानकों को पूरा करने के लिए अभी से जुटना होगा। साथ ही इस मान्यता को प्राप्त करने के लिए जो मापदंड होंगे उनके लिए प्रदेश स्तर पर महानिदेशक स्वास्थ्य की अध्यक्षता में एक आठ सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है, जो सूबे के बड़े चिकित्सालयों का भ्रमण कर संबंधित मानकों का स्थलीय निरीक्षण करेगी तथा अस्पतालों में तय मानकों में कमी पाये जाने पर अपने सुझाव देगी।
डॉ0 धन सिंह रावत ने कहा है की राजकीय अस्पतालों को नेशनल एक्रिडेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थ केयर (एनएबीएच) की मान्यता के लिये आवेदन करना होगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी बड़े अस्पतालों को मानकों को पूरा करने के लिए अभी से तैयारी पूरी करने के लिए कहा गया है.